किशोरी को भगाने के मामले में युवक गिरफ्तार

रुड़की। क्षेत्र के युवक ने पड़ोस की किशोरी को प्रेम प्रसंग में फंसाया और शादी का वादा कर उसे लेकर भाग गया। लेकिन लक्सर में उसे रेलवे स्टेशन पर छोड़कर फरार हो गया। पता चलने पर परिजन उसे लेकर कोतवाली पहुंचे। पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। लक्सर कोतवाली के एक गांव का युवक राज मिस्त्री के पास मजदूरी करता है। करीब दो महीने पहले युवक ने गांव में अपने पड़ोस के परिवार की एक किशोरी को प्रेमजाल में फंसा लिया और उससे भाग चलने की बात कही। किशोरी के परिजनों को पता लगा तो उन्होंने युवक के माता-पिता से शिकायत की। आरोप है कि बीते रविवार को युवक व उसका एक साथी बाइक लेकर पथवारे के पास पहुंचे और किशोरी को लेकर चले गए। लक्सर में युवक किशोरी को रेलवे स्टेशन ले गया और उसे छोड़कर लापता हो गया। बाद में किशोरी के परिजन उसे रेलवे स्टेशन से वापस गांव ले गए।

error: Share this page as it is...!!!!