03/04/2023
किशोरी को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार। किशोरी को बंधकर बनाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही किशोरी को बरामद करते हुए पुलिस ने परिजनों को सुपुर्द किया। सिडकुल थाना के एसएसआई शहजाद अली ने बताया कि इसी साल जनवरी में एक व्यक्ति ने अपनी बेटी का पहले गुमशुदगी बाद में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद से पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई थी। मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने योगेश निवासी लेबर चौक को सिडकुल क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेजा। एसएसआई शहजाद अली ने बताया कि आरोपी योगेश किशोरी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था। इस दौरान उसने अलग अलग जगहों पर बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता का बयान दर्ज करने के साथ ही आरोपी पर पोक्सो लगाया गया है।