किसानों ने राजनीतिक दलों के समक्ष रखी दस मांगें

देहरादून(आरएनएस)। भारतीय किसान यूनियन ने राजनीतिक दलों के सामने दस सूत्रीय मांग रखी है। यूनियन ने कहा कि जो दल उनकी मांगों को अपने घोषणा पत्र में शामिल करेगा, किसान चुनाव में उसी का समर्थन करेंगे। शुक्रवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत में राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी लाल सिंह गुर्जर ने एसएसपी गारंटी कानून लागू करने, अग्निवीरों के सीमा पर शहीद होने पर शहीद का दर्जा देने, ब्लॉक स्तर पर अनाज गोदाम की व्यवस्था करने, नेताओं की पेंशन बंद करने और सरकारी कर्मचारियों को पेंशन की सुविधा देने समेत दस सूत्रीय मांग रखी है। उन्होंने राजनीतिक दलों से इन मांगों को अपने घोषणा पत्र में शामिल करने की मांग की है।