किसानों को दी पावर ट्रेलर व घास काटने की मशीनें

चम्पावत। लोहाघाट के रायनगर चौड़ी गांव में किसानों को अनुदान में कृषि यंत्रों का वितरण किया गया। इस दौरान किसानों को कृषि यंत्रों के संचालन की भी जानकारी दी। गांव के देवालय मंदिर में ग्राम प्रधान जितेंद्र राय की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में किसानों को आधुनिक तौर तरीकों से खेती करने के गुर सिखाए गए। कृषि भूमि संरक्षण अधिकारी हिमांशु जोशी के दिशा निर्देशन में किसानों को अनुदान में कृषि यंत्र उपलब्ध किए गए। ग्राम प्रधान ने बताया कि किसानों को 80 फीसदी अनुदान में खेतों की जुताई के लिए पावर ट्रेलर और घास काटने के लिए कटिंग मशीन उपलब्ध कराई गई। विभाग की ओर से आए तकनीकि कर्मियों ने किसानों को पावर ट्रेलर और घास काटने वाली मशीन को चलाने की जानकारी दी। उन्होंने कृषि यंत्रों को चलाते समय विशेष सावधानी बरतने को कहा। इस मौके पर भैरव राय, दिनेश राय, राजू राय, सुनील राय, मोहित राय, दीपक राय, हरीश कापड़ी आदि रहे।