नहीं करवाया है किरायेदारों का सत्यापन तो तुरंत करवाएं, अल्मोड़ा पुलिस का किरायेदार सत्यापन अभियान है जारी, तीन मकान मालिकों के विरूद्व की कार्यवाही

अल्मोड़ा। पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु प्रभारी कोविड सैल हरेन्द्र चौधरी द्वारा नगर में सघन किरायेदार सत्यापन अभियान चलाया गया। सत्यापन अभियान के दौरान नगर क्षेत्रान्तर्गत सुन्दर सिंह निवासी तिनारा धार खत्याड़ी अल्मोड़ा कोर्ट का चालान, हरीश सिंह कनवाल निवासी तिनाराधार खत्याड़ी, समीर अहमद निवासी नियर बेस हॉस्पिटल खत्याड़ी के मकान में बिना सत्यापन कराये किरायेदार निवास करते पाये गये जिनमें से कुछ बिहारी मजदूर एवं बाहरी व्यक्तियों का होना पाया गया।
बिना सत्यापन किरायेदार रखे जाने पर उक्त चारों मकान मालिक के विरूद्व पुलिस अधिनियम की धारा- 52(3)/83 के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए मौके पर 01 कोर्ट का चालान तथा दो व्यक्तियों से जुर्माना कुल- 10,000 रूपये जमा करवाया गया। निरीक्षक हरेन्द चौधरी
द्वारा सभी मकान मालिकों से अपील की है कि वह अपने मकान में किसी भी बाहरी व्यक्तियों को बिना पुलिस वैरीफिकेशन किये किरायेदार न रखें, बिना सत्यापन के किरायेदार रखने पर कार्यवाही की जायेगी, अभियान लगातार जारी रहेगा।


Exit mobile version