यातायात नियमों के उल्लंघन पर पुलिस ने की कार्यवाही

अल्मोड़ा। एसएसपी अल्मोड़ा, रामचंद्र राजगुरु द्वारा यातायात पुलिस अधिकारियों को अल्मोड़ा नगर में प्रभावी यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु बिना हेलमेट, तीन सवारी, रेट्रो साईलेंसर, रैश ड्राईविंग सहित यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में शुक्रवार 11 अगस्त को यातायात निरीक्षक गणेश सिंह हरड़िया के नेतृत्व में टीएसआई अयूब अली, इंटरसेप्टर प्रभारी सुमित पाण्डे द्वारा हमराही पुलिस बल के साथ अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना हेलमेट, तीन सवारी,बिना डीएल व बिना वाहन कागजात के वाहन चलाने पर 1 बाईक व 2 स्कूटी सीज की गई। अभियान के दौरान वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग, रेट्रो साईलेंसर, रैश ड्राईविंग सहित यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 20 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version