सेव जागेश्वर फॉरेस्ट अभियान के तहत युवाओं ने रखे विचार

अल्मोड़ा। इंडियन यूथ फेडरेशन उत्तराखंड के अल्मोड़ा के सदस्यों ने संचालित अभियान सेव जागेश्वर फॉरेस्ट के तहत युवाओं का एक भ्रमण आयोजित किया। इस अभियान को आचार संहिता के पहले शुरू किया था और तब से अब तक युवा जागेश्वर के देवदार के जंगलों को बचाने के लिए लोगों को जागरुक करने के साथ ही सरकार से इस जनविरोधी फैसले को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। रविवार को युवाओं ने जागेश्वर जाकर वहां के लोगों से बातचीत भी की। युवाओं ने कहा कि सरकार ने अभी तक सड़क चौड़ीकरण के लिए लगभग 1000 पेड़ काटने के फैसले को निरस्त नहीं किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जनता के विरोध के चलते इस आदेश पर समीक्षा की बात की है जबकि इस फैसले को तुरंत रद्द करना चाहिए और भविष्य में ऐसे फैसले लेने से बचना चाहिए। इंडियन यूथ फेडरेशन की राष्ट्रीय संयोजक भारती पांडे ने कहा कि चिपको, हेलंग जैसे अनेक पर्यावरण से जुड़े आंदोलन राज्य में सफल हुए हैं और लोगों ने अपने जंगलों को बचाया भी है अतः जागेश्वर को बचाने के लिए युवाओं को आगे आना होगा। इस मौक़े पर इंडियन यूथ फेडरेशन की टीम से दीपांशु पांडे और खुशी कनवाल ने अपने विचार रखे। इस दौरान नाज़िम अली, ममता, वसीम, ममता, विद्या कनवाल, नीलम, वैष्णवी, रुद्र अमित सिंह, निकिता, हिमांशु, धीरज, मयंक समेत अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version