किराना की दुकान में दिनदहाड़े हजारों की चोरी

नैनीताल। कोतवाली के ठीक सामने किराना की दुकान के गल्ले से चोर हजारों की नगदी पर हाथ साफ कर फरार हो गया। दुकान में लगे सीसीटीवी में यह सारी घटना कैद हो गई। फुटेज और जानकारी कोतवाली पुलिस को देने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार कोतवाली लालकुआं के सामने वरिष्ठ व्यापारी लाला रामधन अरोरा की किराने की दुकान है। शनिवार सुबह करीब 9 बजे वह किसी काम से दुकान के अंदर बने गोदाम में सामान लेने गए थे। तभी लाल कमीज पहना एक किशोर दुकान के अंदर घुस गया। इस बीच उसने गल्ले में रखी हजारों की नगदी निकालकर फरार हो गया। दुकान स्वामी जब गोदाम से बाहर आए तो गल्ला खुला देख कर उनके होश उड़ गए। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज चेक की तो सारी घटना देख वह अवाक रह गए। उन्होंने कोतवाली पहुंचकर उप निरीक्षक चंद्रशेखर जोशी को घटना की जानकारी व सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराई। इसके बाद लालकुआं पुलिस ने टीम बनाकर शातिर चोर की तलाश शुरू कर दी। लेकिन शाम तक चोर का कोई सुराग नहीं लगा। दुकान स्वामी के बेटे आशु अरोरा ने बताया चोर दुकान से करीब साढ़े 6 हजार रुपए चुरा कर फरार हो गया। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने कहा चोर की तलाश के लिए टीमें लगी हुई हैं, जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


Exit mobile version