किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में आशिहरा के खिलाड़ियों ने जीते चार गोल्ड सहित आठ पदक

almora property
almora property

स्कूल कालेजों में अनिवार्य की जाए मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग-अमित कुमार चौधरी

हरिद्वार। रविवार को देहरादून में आयोजित की गयी उत्तराखंड स्टेट किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में आशिहरा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 गोल्ड, 2 सिल्वर व 2 ब्राउंज सहित आठ पदक जीते। आशिहरा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट के चीफ अमित कुमार चौधरी ने बताया कि चैंपियनशिप में आठ खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिनमें हर्षित कुमार पाली, देवांशु मोर्या, लक्ष्य वर्धन, अविराज सोनेवाल ने गोल्ड मेडल। श्रेयाशी भारद्वाज, देव चौधरी ने सिल्वर और शिवम कुमार व सावि पंत ने ब्राऊंज मेडल जीता। अमित कुमार चौधरी ने सभी खिलाड़ियों को जीत की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के दौर को देखते हुए सभी को मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण अवश्य लेना चाहिए। खासतौर पर लड़कियों व महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए मार्शन आर्ट अवश्य सीखनी चाहिए।  अमित कुमार चौधरी ने सरकार से सभी स्कूल कॉलेज में मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग अनिवार्य किए जाने की मांग भी की।

शेयर करें
Please Share this page as it is