किच्छा में 8 किलो चरस तस्करी का खुलासा, दो सिपाही शामिल

चम्पावत। यूएस नगर के किच्छा में आठ किलो चरस तस्करी का खुलासा हुआ है। तस्करी के गिरोह में दो सिपाही भी शामिल हैं। इनमें एक सिपाही चम्पावत कोतवाली जबकि दूसरा पिथौरागढ़ में तैनात है। यूएस नगर पुलिस ने इस मामले करीब चार लोगों को गिरफ्तार किया है। यूएस नगर के एसएसपी दलीप कुंवर प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा करेंगे। जांच में सामने आया है कि इस गिरोह का सरगना चम्पावत कोतवाली में तैनात सिपाही प्रदीप फर्त्याल है, जो लंबे समय से चरस तस्करी का गिरोह चला रहा था। प्रदीप लोहाघाट के विशुंग का निवासी है। वर्दी की आड़ में वह चम्पावत से सस्ते दामों में चरस खरीदकर यूएस नगर समेत अन्य इलाकों में तस्करी में जुटा हुआ था। एसएसपी दलीप कुंवर ने बताया कि सरगना को गिरफ्तार करने के लिए टीमें भेज दी गई हैं। इधर, चम्पावत कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रदीप अवकाश पर चल रहा है।

error: Share this page as it is...!!!!