30/10/2021
खुले में कूड़ा फेंकने वालों की खैर नहीं
हरिद्वार। नगर निगम की टीम खुले में कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए देर रात में कार्रवाई करने निकल पड़ी।
शुक्रवार की रात करीब 12:30 बजे रेलवे स्टेशन पास कूड़ा फेंकते हुए लोगों को पकड़ा। जिन पर 1500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने बताया कि नगर निगम की एक टीम गठित की गई है। ये टीम खुले में कूड़ा फेंकने वालों को ट्रेस करते हुए कार्रवाई करेगी। इसके लिए अलग-अलग स्थानों पर सीसीटीवी कैमरें भी लगवाए जाएंगे। खुले में कूड़ा फेंकने पर पूरी तरह रोक लगाने की कोशिश की जा रही है। टीम में सफाई निरीक्षक सुमित कुमार, मनोज कुमार, सुपरवाइजर, लक्ष्मीचंद, अरुण कुमार, प्रदीप, राकेश, दीपक उपस्थित रहे।