
रुद्रपुर(आरएनएस)। खुद पर हमले के मामले में पुलिस ने रविवार को किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ के पुत्र एवं पार्षद सौरभ बेहड़ को मुकदमे में नामजद कर दिया है। मुकदमे में आपराधिक षड्यंत्र की धारा 120बी की बढ़ोतरी की गई है। वहीं इलाज की सत्यता जांचने के लिए सीएमओ से पत्राचार किया जा रहा है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पिछले रविवार की रात पार्षद सौरभ बेहड़ पर बिना नंबर प्लेट बाइक सवार तीन युवकों ने हमला किया था, जिसमें वह घायल हो गए थे और उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने बुधवार देर रात सिडकुल रोड से तीन आरोपियों वंश कुमार, बादशाह और दीपक सिंह को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि यह हमला उन्होंने आदर्श कॉलोनी निवासी इंदर नारंग के कहने पर किया था। जब पुलिस ने इंदर से पूछताछ की तो उसने बताया कि खुद पार्षद सौरभ बेहड़ ने उससे संपर्क कर हमला कराने को कहा था। वजह यह बताई गई कि पार्षद का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था और वह सहानुभूति पाने के लिए खुद पर हमला कराना चाहते थे। इसके बाद पुलिस ने पार्षद सौरभ बेहड़ को शनिवार को आवास विकास चौकी बुलाकर करीब एक घंटे तक पूछताछ की। बयान और साक्ष्यों के आधार पर पहले से दर्ज मुकदमे में सौरभ बेहड़ को नामजद करते हुए धारा 120बी जोड़ दी गई है। वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले में निजी अस्पताल की भूमिका की भी जांच शुरू कर दी है। एसएसपी ने बताया कि इलाज करने वाले डॉक्टर, दी गई दवाओं और उपचार की सत्यता जांचने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी से पत्राचार किया जा रहा है।

