खेत से खोदी मिट्टी की धनराशि दिलाने की मांग

almora property
almora property
रुद्रपुर। हिल व्यू कॉलोनी निवासी भीम सिंह ज्याला ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर उसकी जमीन से खोदी गई मिट्टी की कीमत दिलाने की मांग की। एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में ज्याला ने कहा कि उसकी सात बीघा भूमि से मिट्टी उठान का कार्य दो लोगों ने स्वयं अनुमति लेकर करने के लिए दिया था। तय शर्तो के अनुसार दोनों लोगों के द्वारा उसके खेत से मिट्टी खनन चार फुट से अधिक गहरा कर दिया। इसके बाद वायदे के अनुरूप खेत में मिट्टी भरान या रुपए देने से इनकार किया जा रहा है। शर्त के मुताबिक मिट्टी भरान की रकम चार से छह लाख रुपए बन रही है। जिसे नहीं दिया जा रहा है। इसको लेकर वह पूर्व में भी प्रार्थना पत्र दे चुका है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। एसडीएम ने कोतवाली पुलिस को जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
शेयर करें
Please Share this page as it is