खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेल में मानसी नेगी ने 20 किलोमीटर वॉक में जीता कांस्य पदक

 देहरादून। बेंगलुरु के कंटीरवा स्टेडियम में चल रही खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेल में तीसरे व अंतिम दिन सोमवार की सुबह उत्तराखंड की मानसी नेगी ने बीस किलोमीटर रेस वॉकिंग में कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। अब तक उत्तराखंड के तीन-खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में पदक जीत चुके हैं।
द्रोणाचार्य अवार्डी कोच अनूप बिष्ट ने बताया कि उत्तराखंड के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज एक्सीलेंस विंग की खिलाड़ी मानसी ने अपनी दौड़ 1 घंटा 49 मिनट में पूरी की। इससे पहले इसी स्पर्धा में काशीपुर उधमसिंहनगर की लक्ष्मी ने दस हजार मीटर में नया रिकार्ड कायम करते हुए स्वर्ण, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज एक्सीलेंस विंग के खिलाड़ी अंशुल ने बीस किलोमीटर रेस वॉकिंग में रजत पदक, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज एक्सीलेंसी विंग की राधा सिंह ने 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन सचिव केजेएस कलसी ने बताया कि उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने हर स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया है। जिससे राज्य का नाम ऊंचा हुआ है।


Exit mobile version