खेल महाकुंभ में सीमांत को कराटे में छह पदक

पिथौरागढ़। देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता में सीमांत के खिलाड़ियों ने कराटे में छह पदक अपने नाम किए हैं। इससे खेलप्रेमियों में खुशी की लहर है। शनिवार को कोच दीपक पांडे ने बताया कि बीते दिनों आयोजित कराटे प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गो में छह युवाओं ने हिस्सा लिया। अंडर-21 आयुवर्ग में ऋतिक वर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता है। इसी वर्ग के 84किग्रा भार वर्ग में यशराज और शिवम यादव ने रजत पदक जीता। 75, 55 और 46 किग्रा भार वर्ग में क्रमश वीर विक्रम कुमार थापा, प्रियांशु बिष्ट व उज्जवल थापा ने कांस्य पदक जीता। खिलाड़ियों के उत्कृष्ठ प्रदर्शन पर मनीष पांडे, हिमांशु कार्की, मनोज रावत आदि ने खुशी जताते हुए शुभकामनाएं दी हैं।


Exit mobile version