टैक्सी संचालकों ने जुलूस निकाल किया नई पार्किंग व्यवस्था का विरोध

पिथौरागढ़। टैक्सी यूनियन और पुलिस के बीच पार्किंग को लेकर चल रही तकरार थमने का नाम नहीं ले रही। टैक्सी संचालकों ने नगर में जूलूस निकालकर नई पार्किंग व्यवस्था का विरोध किया। कहा जब तक पुरानी पार्किंग व्यवस्था लागू नहीं होती वे टैक्सियों का संचालन शुरू नहीं करेंगे। मंगलवार को टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष त्रिलोक सिंह महर के नेतृत्व में वाहन संचालकों ने नगर में जुलूस निकाला। जुलूस देवसिंह मैदान से शुरू होकर रोड़वेज स्टेशन, गुप्ता तिराहा होते हुए कलक्ट्रेट पहुंचा। इस दौरान टैक्सी संचालकों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कहा पुलिस टैक्सी संचालकों का उत्पीडऩ कर रही है। स्टेशन से बाहर पार्किंग बनाए जाने से टैक्सी चालकों को कई किमी अतिरिक्त आवाजाही करनी पड़ेगी। इससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना होगा। इसकी भरपाई कौन करेगा। बाद में टैक्सी संचालकों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया। उन्होंने प्रशासन से पूर्व की तरह ही पार्किंग व्यवस्था लागू करने की मांग की है।


Exit mobile version