खातों में पंजीकृत मोबाइल बदलकर ठगी में तीन बैंक अफसर गिरफ्तार
देहरादून। बैंक खातों में पंजीकृत नंबर बदलकर उससे लाखों रुपये निकालने के आरोपी दो बैंक अफसरों को साइबर थाना पुलिस ने एसटीएफ की मदद से गिरफ्तार किया है। दोनों लंबे से उपयोग नहीं हो रहे खातों से लाखों रुपये ट्रांसफर करने में शामिल हैं। गिरफ्तार हुए आरोपियों में एक सेंट्रल बैंक देरादून और दूसरा दिल्ली शाखा का कर्मचारी है।
एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में सुमन सहगल निवासी सेलाकुई ने तहरीर दी। कहा कि सेन्ट्रल बैक की सेलाकुई शाखा में बैंक अधिकारियों ने बिना उनकी अनुमति एसएमएस अलर्ट नम्बर बदल कर खाते से 12 लाख रुपये धोखाधड़ी ट्रांसफर किए हैं। इससे पहले साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में इस तरह का एक और केस दर्ज हुआ था। अतुल कुमार ने केस दर्ज कराते हुए कहा था कि उनकी माता के बैंक खाते का अलर्ट नंबर बदलकर तीस लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। इस मामले में तीन बैंक अफसर गिरफ्तार हुए थे। सेंट्रल बैंक की धोखाधड़ी में शामिल अनिरुद्ध थापा पुत्र श्री सुरेन्द्र सिंह थापा निवासी नींबूवाला थाना गढ़ी कैन्ट, देहरादून हाल पता कार्यालय सहायक प्रबन्धक सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया शाखा बदरपुर दिल्ली और सनी गुलेरी पुत्र भूरी सिंह निवासी ज्वालामुखी जनपद कांगड़ा हिमाचल प्रदेश हाल पता प्रबन्धक सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया क्षेत्रीय कॉलय देहरादून को गिरफ्तार किया गया है।