खटीमा-पीलीभीत रोड का पैचवर्क नहीं होने से भाजपाई नाराज

रुद्रपुर(आरएनएस)। खटीमा-पीलीभीत रोड का पैचवर्क का कार्य पूर्ण नहीं होने से भाजपाई भड़क उठे। भाजपाइयों ने एसडीएम का घेराव कर मार्ग का निर्माण पूर्ण कराने और ठेकेदार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की। मंगलवार को जिला महामंत्री सतीश गोयल और नगर महामंत्री मनोज वाधवा के नेतृत्व मे स्थानीय व्यापारियों, निवासियों, रोड की दुर्दशा से प्रभावित जनता ने एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट को मार्ग की दुर्दशा से अवगत कराया। एसडीएम ने राष्ट्रीय राजमार्ग के संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर तत्काल मौके का निरीक्षण कर मार्ग को गड्ढा मुक्त करने और संबंधित ठेकेदार को काम पूरा करने के लिए निर्देशित किया। व्यापारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने उक्त मार्ग निर्माण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्था पर काम पूरा नहीं करने एवं जनता को भ्रमित करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि पूर्णागिरि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को मार्ग की दुर्दशा से काफी परेशानी हो रही है। पूर्णागिरि यात्रियों को असुविधा दूर करने के लिए खटीमा-टनकपुर मार्ग का निर्माण कार्य शीघ्र किया जाना जरूरी है। मार्ग निर्माण में हो रही देरी से खटीमा-मझोला की यात्रा करने वाले लोगों को भी काफी परेशानी हो रही है। एसडीएम से मुलाकात करने वालों में एससी मोर्चे के नगर अध्यक्ष नवल वाल्मीकि, नौसर मंडल के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र सिंह रिंकू, गंभीर सिंह धामी, सभासद प्रकाश शर्मा, गोकुल ओली, व्यापारी नेता राजेश, रहमत हुसैन, अखलाक अंसारी, शुभम वाल्मीकि, राजू वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!