बदहाल सडक़ों के लिए 305 करोड़ रु. का बजट जारी, मार्च तक चमकेंगी सडक़ें
देहरादून। उत्तराखंड शासन ने बदहाल सडक़ों और निर्माणाधीन मार्गों के लिए 305 करोड़ रुपए का बजट जारी किया है। जिसमें 238 करोड़ की लागत से 74 सडक़ों का कायाकल्प होगा और 67.43 करोड़ रुपए से 25 निर्माणधीन सडक़ों के निर्माण कार्य को पूरा किया जाएगा। शासन ने लंबे समय के इंतजार के बाद प्रदेश की सडक़ों के सुधारीकरण के साथ-साथ निर्माणाधीन सडक़ों के काम को तेज करने के लिए 305 करोड़ का बजट जारी किया है। इस बजट से प्रदेश में 1600 किलोमीटर सडक़ों को मार्च 2021 तक चमकाया जाएगा। वहीं, 74 ऐसी सडक़ें हैं जिन पर निर्माण कार्य चल रहा है, उनके काम में भी तेजी आएगी। हाल ही में मुख्यसचिव ने प्रदेश की बदहाल सडक़ों को लेकर समीक्षा की थी। जिसके बाद पीडब्ल्यूडी सचिव को इस संबंध में निर्देश दिए गए थे। लोक निर्माण विभाग के प्रस्ताव पर सरकार ने मुहर लगाते हुए डेडलाइन भी तय कर दी है। शासन ने मार्च 15 तक जारी किए गए इस बजट के सभी कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए हैं।