खनस्यूं में दो दिवसीय राष्ट्रीय कुश्ती महादंगल प्रतियोगिता शुरू

नैनीताल। ओखलकांडा ब्लॉक के खनस्यूं स्थित त्रिवेणी संगम स्टेडियम में पहली बार शुक्रवार से दो दिवसीय राष्ट्रीय कुश्ती महादंगल प्रतियोगिता शुरू हो गई है। इसमें पंजाब, राजस्थान, इलाहाबाद, दिल्ली, नेपाल, चंड़ीगढ़, हरियाणा, हिमाचल व उत्तराखंड के पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया। पहले दिन नेपाल, इलाहाबाद, पंजाब व दिल्ली से पहुंचे पहलवानों के बीच कुश्ती मुकाबला हुआ। इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी, आयोजक मंडल के जीवन चंद्र व रवि गोस्वामी ने संयुक्त रूप से पहलवानों से परिचय प्राप्त कर किया। क्षेत्र में पहली बार राष्ट्रीय स्तर की ओपन कुश्ती प्रतियोगिता के प्रति लोगों में खासा उत्साह रहा। कुश्ती देखने के लिए ग्रामीणों की काफी भीड़ रही। ओखलकांडा ब्लॉक के स्थानीय युवक गौरी कुमार व रमेश मेलकानी ने भी प्रतियोगिता में पहुंचे पहलवानों से कुश्ती लड़ी। यहां रोहित थुवाल, भूपाल नयाल, संजय ऐड़ी, मोहन सुयाल, पूरन रूबाली, केशव दत्त रूबाली, सोबन सिंह, ललित थुवाल समेत क्षेत्र के तमाम गणमान्य जन मौजूद रहे।