खानपुर विधायक व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने किया जलभराव क्षेत्र का निरीक्षण
रुड़की। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह और खानपुर विधायक उमेश कुमार ने शहर के सटे एक इलाके का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही क्षेत्र की समस्याओं को दूर करेंगे। तालाबों के पानी को इस बीच बाहर निकाला गया। लगातार बारिश से शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में जलभराव की समस्या खड़ी हुई है। रविवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह को बाइक पर लेकर खानपुर विधायक उमेश कुमार ढंडेरा क्षेत्र पहुंचे। जहां उन्होंने गोल भट्टा, मिलाप नगर, मोहनपुरा, विजयनगर का जायजा लिया। इस बीच लोगों ने बताया कि यहां जलभराव और कुछ सड़कों की समस्या से क्षेत्र में परेशानी खड़ी है। जलभराव से आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच वह आसपास के इलाकों में पहुंचे। जहां उन्होंने देखा कि पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। जिसके बाद उन्होंने मोहनपुरा तालाब और गोल भट्टा के तालाब के पानी निकासी का काम कराया। साथ ही रुड़की लक्सर मार्ग पर बने नाले को देखकर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। कहा कि जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान किया जाए। इस मौके पर रवि चौधरी, राव सज्जाद, अब्दुल शमी, सतीश प्रधान, कार्तिक गुर्जर, याकूब, नवाब अली, जावेद, राव इमरान, राव आरिफ, कविता बिष्ट और जाहिद बाबा आदि मौजूद रहे।