खनिज भंडारण पर रोक लगाने की मांग

श्रीनगर गढ़वाल। तहसील श्रीनगर के अंतर्गत कालीगढ़ के पास रेलवे परियोजना में लगी निर्माणदायी कंपनी द्वारा खनिज भंडारण किए जाने का ग्रामीणों ने विरोध किया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से खनिज भंडारण की अनुमति नहीं दिए जाने की मांग की है। इस संदर्भ में उपजिलाधिकारी श्रीनगर अजयवीर सिंह को दिए ज्ञापन में ग्राम प्रधान कलियासौड़ सावित्री देवी, विनोद सिंह, कमल सिंह, लक्ष्मी देवी, पदमेंद्र सिंह ने कहा कि कलियासौड़ के पास रेलवे निर्माण में लगी कंपनी द्वारा बगवान लगा चोपड़ा (कालीगढ़) के पास खनिज भंडारण किए जाने की योजना है। कहा कि उसी के कुछ दूरी पर प्राथमिक विद्यालय और राइंका दिखोल्यूं स्कूल स्थित है। खनिज भंडारण होने से कृषि भूमि, धूल मिट्टी उडने और ध्वनि प्रदूषण होने के चलते छात्रों के पठन-पाठन में समस्या उत्पन्न होगी साथ ही कृषि भूमि को भी नुकसान पहुंचेगा उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए बिना जनसुनवाई के इस क्षेत्र की भूमि को खनिज भंडारण के अनुमति न देते हुए खनिज भंडारण पर रोक लगाने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि मांग पर जल्द अमल नहीं होता है तो ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य होगें। मांग करने वालों में बुद्धि सिंह, प्रेम सिंह, पुष्पा नेगी, जगदम्बा प्रसाद उनियाल, आशा देवी, जसपाल आदि शामिल है।


Exit mobile version