बीरोंखाल में शिक्षकों के लिए बीईओ कार्यालय पर ग्रामीणों का धरना
पौड़ी(आरएनएस)। राजकीय इंटर कॉलेज घोड़ियानाखाल में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने गुरुवार को जुलूस निकाला। इसके बाद प्रदर्शन कर धरना दिया। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। उधर दूसरी ओर हाईस्कूल पडिंडा शिक्षा समिति द्वारा गुरुवार को शिक्षक दिवस पर स्कूल में शिक्षकों की तैनाती नहीं होने पर ताला लगाकर बीईओ से मुलाकात की। गुरुवार को लोगों ने तीलू रौतेली मूर्ति से लेकर बीरोंखाल बाजार होते हुए खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय तक रैली निकाल कर शिक्षामंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर बीईओ कार्यालय में धरना-प्रर्दशन किया। ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने बीईओ बीरोंखाल बर्षा भारद्वाज के माध्यम से शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा हैं। घोड़ियानाखाल शिक्षक अभिभावक संघ अध्यक्ष रणवीर सिहं बिष्ट का कहना हैं कि शिक्षा विभाग ने उनके विद्यालय से छह शिक्षकों का स्थानांतरण तो कर दिया लेकिन विद्यालय में शिक्षक भेजना भूल गए। जिससे स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को भविष्य खराब हो रहा हैं। उन्होंने यहां भी बताया कि प्रवक्ता के दस पदों के सांपेक्ष सात पद खाली चल रहें हैं।गणित, अंग्रेजी, इतिहास, संस्कृत, राजनीति शास्त्र, वहीं सहायक अध्यापकों के पर भी रिक्त हैं। ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि यदि 15 दिन के भीतर शिक्षकों के पदों को नही भरा गया तो बीईओ कार्यालय में अनिश्चितकालीन तालाबंदी कर देगें। धरना देने वालों में ब्लॉक बीरोंखाल प्रमुख राजेश कंडारी, महिपाल शाह, अनिल नेगी, विजय सिंह, खुशहाल सिंह गुसाईं, सतपाल चातुरी, दिनेश सिंह रावत, संतोषी देवी, दीपा देवी, लता देवी, लक्ष्मी देवी, देवेश्वरी देवी, मीनू देवी, सूमन देवी, सरोजनी देवी आदि थे।