खनन व्यवसाईयों ने की रायल्टी पूर्व की तरह करने की मांग
चम्पावत। खनन व्यवसाईयों ने रिवर ड्रेजिंग की रायल्टी कम करने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने कैंप कार्यालय के जरिए सीएम को ज्ञापन भेजा है। कहा कि रायल्टी में बढ़ोत्तरी करने की उन्हें नुकसान हो रहा है। मंगलवार को खनन व्यवसाईयों ने सीएम को ज्ञापन भेजा। खनन व्यवसाईयों का कहना है कि इस माह सरकार ने रायल्टी में संशोधन किया है। जिसमें प्रदेश की कुछ नदियों की रायल्टी कम कर दी गई हैं। जबकि रिवर ड्रेजिंग नीति के तहत नदी में जमा मलबा, आरबीएम और शिल्ड के निस्तारण की रायल्टी में बढ़ोत्तरी कर दी गई है। उनका कहना है कि रायल्टी में बढ़ोत्तरी करने से काम करने में दिक्कत आ रही है। कहा कि खनन से जिले में 30 हजार से अधिक लोग जुड़े हैं। इससे इनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा गया है। खनन व्यवसायियों ने रायल्टी कम करने और उप खनिज भंडारण आईडी में संशोधन कर भंडारणकर्ता को क्रशर में उप खनिज बेचने की अनुमति देने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में उमेश खर्कवाल, गुमार सिंह, संजय नेगी, मनोहर सिंह, अशोक सिंह, रोहित बिष्ट, सुंदर सिंह, विजय सिंह, रमेश भट्ट, अमर सिंह, गोविंद सिंह, कमल सिंह आदि शामिल रहे।