खेल महाकुंभ की तैयारियों को लेकर हुई बैठक
युवाओं की प्रतिभा को निखारता है खेल महाकुंभ: सीडीओ
चम्पावत। चम्पावत में खेल महाकुंभ की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। यहां सीडीओ आरएस रावत ने कहा कि युवाओं की प्रतिभा को निखारने का खेल महाकुंभ सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म है। सीडीओ ने जिला और विकासखंड स्तर पर आयोजित होने वाली विभिन्न आयु वर्गों की प्रतियोगिताओं के सफल संचालन को लेकर जिला सभागार में अधिकारियों की बैठक ली। कहा कि खेल महाकुंभ युवाओं की प्रतिभा को निखारने का माध्यम है। जिससे युवाओं का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खेल महाकुंभ में आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं के दौरान युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरुक करें। साथ ही युवाओं को नशा मुक्ति और स्वच्छता की शपथ भी दिलाएं। खेल महाकुंभ में अंडर-14, 17, और 21 वर्ष की आयु वाले युवा प्रतिभाग करेंगे। दिव्यांगों के लिए भी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। बैठक में युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत, खंड विकास अधिकारी चम्पावत कमल किशोर पांडे, लोहाघाट कविंद्र सिंह रावत, बाराकोट बसंत बल्लभ जोशी, उपक्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट रहे।