घटिया डामरीकरण करने का लगाया आरोप
चम्पावत। चम्पावत संघर्ष समिति ने बाजार क्षेत्र में घटिया डामरीकरण करने का आरोप लगाया है। समिति ने शीघ्र डामरीकरण की गुणवत्ता में सुधार नहीं किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। चम्पावत संघर्ष समिति ने मोटर स्टेशन की सड़क में हॉटमिक्स करने में लापरवाही का आरोप लगाया है। समिति अध्यक्ष बसंत तड़ागी का कहना है कि करीब दस दिन पूर्व एनएच में डामर किया गया। कहा कि डामरीकरण में विभाग ने लापरवाही की है। कुछ ही दिनों बाद मोटर स्टेशन क्षेत्र में डामर उखड़ने लगा है। सड़क के किनारे किए डामर को ठीक से दबाया नहीं गया। जिससे इस स्थान पर हॉटमिक्स ठीक से नहीं हो सका है। समिति सदस्य मोहन चौधरी, हरीश चौधरी, रमेश मनराल, विनोद वर्मा, ललित भट्ट, मोहन चंद्र बिष्ट, भुप्पी महर, सुभाष तड़ागी, प्रताप बिष्ट, दिनेश चौड़ाकोटी आदि ने शीघ्र हॉटमिक्स में सुधार नहीं किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इधर एनएच खंड के अधिशासी अभियंता सुनील कुमार का कहना है कि मामला संज्ञान में हैं। उनका कहना है कि मौसम अनुकूल होने पर फरवरी में सुधारीकरण का कार्य किया जाएगा।