खनन से भरे चार डंपर सीज, 14 वाहनों का चालान

विकासनगर। परिवहन विभाग ने तड़के खनन सामग्री से खनन सामग्री की सप्लाई करने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के दौरान खनन सामग्री की ओवरलोडिंग और फिटनेस न होने पर खनन से भरे चार डंपर सीज किये गये। बारह खनन सामग्री से भरे डंपर और दो डिलीवरी वैन सहित चौदह वाहनों का चालान काटा है। परिहवन विभाग की टीम ने सोमवार रात करीब नौ बजे से लेकर मंगलवार सुबह चार बजे तक सेलाकुई से हरबर्टपुर- विकासनगर व शिमला बाईपास रोड पर धर्मावाला क्षेत्र में ओवरलोडिंग को लेकर अभियान चलाया। इस दौरान खनन के वाहनों की तलाशी लिए जाने पर दो डंपरों में खनन सामग्री निर्धारित मात्रा से तीन गुना अधिक पायी गयी। जिसके कोई दस्तावेज चालकों को नहीं मिले। एक डंपर में फिटनेस सार्टिफिकेट नहीं मिलने व एक डंपर का रोड टैक्स जमा न होने पर सीज किया गया है। जबकि बारह खनन से भरे डंपरों में ओवर लोडिंग, चालक के पास डीएल न होने, टैक्स जमा न किये जाने से सहित विभिन्न यातायात नियमों का उल्लंघन किये जाने पर चालान काटा गया। दो डिलीवरी वैन का भी चालान काटा गया। एआरटीओ आरएस कटारिया ने बताया कि खनन वाहनों के खिलाफ रात को अभियान चलाया गया है। कहा कि इस तरह के अभियान लगातार जारी रहेंगे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version