खाई में गिरी पिकअप, एक नेपाली मजदूर की मौत; एक डॉक्टर समेत चार लोग घायल
बागेश्वर। रीमा, उद्यमस्थल से दवा पहुंचाकर वापस लौट रहा एक पिकअप वाहन तुपेड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में एक नेपाली नागरिक की मौत हो गई। एक डॉक्टर समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना के बाद एसडीएम हरगिरी समेत पुलिस दल जिला असतपाल पहुंचा। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिकअप आयुर्वेदिक दवा लेकर शनिवार सुबह जिला मुख्यालय से रवाना हुआ। चौंरा, बनलेख, उद्यमस्थल और जलमानी अस्पताल में दवा पहुंचाई। लौटते समय वाहन तुपेड़ के पास दुर्घटाग्रस्त हो गया। हादसे में 24 वर्षीय नेपाली मजदूर विनोद पुत्र भक्ता बहादुर निवासी देहलेख नेपाल हाल नुकाईशखेत निवासी की मौके पर ही मौत हो गई। रीमा उद्यमस्थल में तैनात डॉ. अनुराग सरकार(26) पुत्र अरुण सरकार, चालक भुवन परिहार (36) पुत्र दरबान परिहार, रतन महत(24) पुत्र अर्क बहादुर देहलेख नेपाल हाल नुमाईश खेत, प्रदीप नेगी (45)पुत्र स्व भूपेंद नेगी निवासी मजियाखेत बागेश्वर घायल हो गए। सभी घायलों को एक निजी वाहन से जिला अस्पताल लाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है। सूचना पर एसडीएम, कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।