केन्द्रीय मंत्रीमंडल की बैठक होगी आज

नई दिल्ली (आरएनएस)। मोदी मंत्री परिषद की बैठक के लिए तारीख और समय तय हो गया है। यह बैठक 30 जून को शाम 5 बजे होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के साथ मंत्रिपरिषद की बैठक में सभी कैबिनेट मंत्री, स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्री और सभी राज्य मंत्री मौजूद रहेंगे।
यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है। हाल के दिनों में मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार की भी लगातार चर्चा है। मीडिया रिपोर्ट्स में संभावित मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार के साथ ही नए चेहरों को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं। 27 संभावित नेताओं के केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने की चर्चा है।
खबर ये भी है कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में पहले मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी जोरशोर से चल रही है। प्रधानमंत्री ने स्वयं मंत्रियों को समूह में बुला कर उनके मंत्रालयों के कामकाज की समीक्षा की।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version