दिल दहला देने वाला मामला: लहूलुहान बच्ची कराहती रही, मदद करने की बजाय लोग बनाते रहे वीडियो

कन्नौज।  देश में मानवता इस कदर शर्मसार हो रही है कि लोगों के दिलों में जरा सा भी रहम नहीं बचा। एक ऐसी ही दर्दनाक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक मासूम 12 साल की बच्ची  खून में लथपथ मदद की गुहार लगा रही है लेकिन पास में खड़ी भीड़ उसकी मदद की बजाय वीडियो बनाते नज़र आए।
दरअसल, मामला उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के तिर्वा क्षेत्र में सरकारी अतिथि गृह के परिसर का है जहां 12 वर्षीय लड़की खून में लथपथ पड़ी मिली है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने मंगलवार को बताया कि तिर्वा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 12 वर्षीय एक लड़की पिछले रविवार को गुल्लक खरीदने के लिए घर से निकली थी, मगर वापस नहीं लौटी, जिसके बाद परिवार के लोगों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। कन्नौज में खून से लथपथ एक मासूम बच्ची सड़क किनारे तड़पती रही लेकिन लोग तमाशबीन बने वीडियो बनाने में जुटे रहे। ऐसे में एक पुलिसकर्मी द्वारा उसे गोद में उठाकर अस्पताल ले जाया गया। पुलिसकर्मी का कृत्य प्रशंसनीय है।
उन्होंने बताया कि अतिथि गृह के चौकीदार ने रविवार रात लड़की को खून से लथपथ हालत में तड़पते देखा और पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लड़की को फौरन अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए कानपुर भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लड़की का इलाज किया जा रहा है और उसकी मेडिकल जांच रिपोर्ट अभी नहीं आई है। लिहाजा उससे बलात्कार की आशंका के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। सिंह ने बताया कि अतिथि गृह की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। एक फुटेज में लड़की एक युवक से बात करती दिख रही है। उस युवक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही बताया कहा जा सकता है कि लड़की के साथ बलात्कार हुआ या नहीं। बहरहाल मामले की जांच की जा रही है।


Exit mobile version