केजरीवाल के समर्थन में बाजपुर में भी रखा उपवास

काशीपुर(आरएनएस)। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में रविवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उपवास रखकर एक जुटता प्रदर्शित की। आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेत्री सुनीता टम्टा बाजवा के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं ने जिंदल कॉलोनी पार्क में उपवास रखा। आप नेत्री सुनीता टम्टा बाजवा ने कहा कि केंद्र सरकार पर भड़ास निकाली। कहा कि केजरीवाल देश में भ्रष्टाचार के विरोध में एक मुखर चेहरा हैं। झूठे षड्यंत्र रचकर विरोधी नेताओं को जेल भेजा जा रहा है। आप नेता सुभाष व्यापारी और जसपाल सिंह ने कहा कि देशभर के आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पूरी दृढ़ता के साथ केजरीवाल के साथ एकजुट हैं। उपवास में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष काशीपुर सुभाष व्यापारी, जिलाध्यक्ष रुद्रपुर जसपाल सिंह, दीनदयाल सिंह, रेखा सिंह, माया देवी, जानकी देवी आदि शामिल थे।