केहरी स्थित रेस्टोरेंट में लगी आग

देहरादून। दून चकराता हाईवे पर केहरी गांव स्थित रेस्टोरेंट में शुक्रवार दोपहर अचानक आग लग गई। सूचना पर मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने पानी की बौछार करते हुए करीब आधे घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पाया। एसओ प्रेमनगर पीडी भट्ट ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब 12.45 बजे आग लगने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो केहरी गांव में हाईवे किनारे स्थित लखनवी जायका रेस्टोरेंट के प्रथम तल पर आग लगी हुई थी। पुलिस ने लोगों को आग लगने वाले स्थान से दूर हटाया। करीब तीस मिनट में अग्निशमन विभाग की टीम फायर टेंडर लेकर मौके पर पहुंची। लीड फायरमैन प्रभाकर डबराल, फायरमैन अमित वर्मा, महेश सेमवाल और नरेंद्र रावत की सूझबूझ से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के दौरान अंदर गैस सिलेंडर भी रखे हुए थे। जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया। आग लगने की वह फ्रीज में शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।

error: Share this page as it is...!!!!