कीर्तिनगर में पानी की समस्या पर प्रधानों में गुस्सा
श्रीनगर गढ़वाल। कीर्तिनगर प्रधान संगठन ने विकासखंड के कई गांवों में पानी की किल्लत पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। कीर्तिनगर में आयोजित बैठक में प्रधानों ने कहा कि कई बार विभाग व प्रशासन को इस समस्या से अवगत करा दिया गया है। इसके बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है। उन्होंने बैठक के बाद एसडीएम को ज्ञापन देकर तत्काल समस्या के समाधान कराने की मांग की। मंगलवार को प्रधानों की बैठक में कहा गया कि ग्राम सभा मढ़ी के धनचड़ा में विगत छह माह से पानी नहीं आ रहा है। ग्राम सभा ऐराड़ी में हर घर जल एवं नल में एक भी कनेश्क्शन में पानी की सप्लाई अभी तक नहीं हुई। ग्राम पंचायत धारकोट व घणजी में आपदा आने के पश्चात पीने का पानी उपलब्ध नहीं है। लोगों को दूर-दराज से पानी की आपूर्ति करनी पड़ रही है। ग्राम सभा पैंडुला में एक माह से पानी नहीं आने से लोग परेशान हैं। साथ ही धौलियाणा के बैसाड तोक में पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। इसके अलावा प्रधानों ने राज्य खाद्यान्न् योजना के अंतर्गत एपीएल व बीपीएल एवं अंत्योदय की सूची ग्राम सभाओं को उपलब्ध नहीं कराई गई है। उन्होंने एक सप्ताह के अंदर सर्वे की गई एपीएल, अंत्योदय व बीपीएल के पात्र एंव अपात्र लोगों की सूची उपलब्ध कराने की मांग की। इस मौके पर प्रधान संगठन के अध्यक्ष सुनय कुकशाल, आशा देवी, निशा, हेमलता देवी, रश्मि देवी, सुरेंद्र सिंह कठैत, राजीव जोशी, सरिता शाह, कविता देवी, सुमन जोशी, मुकेश जोशी, अनिल भंडारी, विजया देवी, कुसुम देवी आदि मौजूद रहे।