उत्तराखंड की सबसे चर्चित सीट बन रही श्रीनगर: जुगराण

श्रीनगर गढ़वाल।  भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र जुगराण ने कहा कि श्रीनगर सीट उत्तराखंड की सबसे चर्चित सीट बनी हुई है। उन्होंने कहा कि इस सीट पर प्रदेश के कद्दावर नेता व कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत पांच साल में किए गए ऐतिहासिक कार्यों के बलबूते जनता के बीच हैं। उन्होंने कहा कि इतने विकास कार्य कहीं नहीं हुए जितने श्रीनगर विधानसभा में हुए हैं। कोरोना काल में डा.रावत ने जनता के बीच रहकर उनकी मदद करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है।

पत्रकारों से बातचीत में जुगराण ने पीसीसी अध्यक्ष गणेश गोदियाल और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर गंभीर आरोप लगाए। कहा गोदियाल हरक सिंह की कांग्रेस में वापसी को लेकर शॉफ्ट कार्नर अपनाए हुए थे। जिस पर जुगराण ने गहरी शंका व्यक्त की। वहीं उन्होंने कहा कि जब पृथक राज्य की मांग हो रही थी तो पूर्व सीएम हरीश रावत हिल काउंसिल बनाए जाने की पैरवी कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब-जब भाजपा केंद्र व राज्य में रही है तभी उत्तराखंड के विकास को गति मिली है। कहा मोदी के नेतृत्व में देश-दुनिया में उत्तराखंड को नया सम्मान मिला है। उन्होंने कहा कि डा. धन सिंह रावत के प्रयासों से श्रीनगर को विकास के लिए नगर निगम बनाया गया, लेकिन कांग्रेस इसमें रोड़ा डालने का काम कर रही है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version