केदारनाथ जा रहे वाहन के ऊपर गिरा बोल्डर, चालक गंभीर

नई टिहरी(आरएनएस)। ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर शनिवार को तोताघाटी में केदारनाथ यात्रा पर जा रहे वाहन के ऊपर भारी बोल्डर गिर गया। दुर्घटना में चालक गंभीर घायल हो गया। जबकि वाहन सवार तीन लोग इस हादस में बाल-बाल बच गए। घायलों को उपचार के लिए श्रीनगर अस्पताल पहुंचाया गया। चारधाम यात्रा की शुरुआत होते ही दुर्घटनाओं का सिलसिला भी शुरू हो गया है। शनिवार को दिल्ली से केदारनाथ यात्रा पर निकले यात्रियों के वाहन के ऊपर तोता घाटी में भारी बोल्डर आ गिरा। इससे वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चालक नरेश पुत्र खेमचंद निवासी ए 124 माधीपुर जेजे कॉलोनी, नई दिल्ली के सिर व हाथों में गहरी चोट आने से वह गभीर घायल हो गया है। जबकि अन्य तीन यात्रियों को मामूली चोट आने से वह बाल बाल बच गए।