केदारनाथ धाम पहुंची बर्फ हटाने वाली मजदूरों की टीम

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने वाली टीम केदारनाथ धाम तक पहुंच गई है। गौरीकुंड से केदारनाथ धाम तक घोड़े खच्चरों की आवाजाही भी शुरू हो गई है। अब यात्रा के लिए बुनियादी और जरूरी सामान केदारनाथ धाम पहुंचाया जाने लगा है। हालांकि दूसरे चरण में डीडीएमए की टीम पैदल मार्ग को 15 फीट आवाजाही के लिए तैयार करेगा। केदारनाथ यात्रा को लेकर प्रशासन की तैयारियां तेजी से आगे बढ़ रही है। गौरीकुंड से केदारनाथ तक पैदल मार्ग को आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। अभी 6 फीट रास्ता तैयार हो गया है जबकि आने वाले कुछ दिन में 15 फीट रास्ता साफ किया जाएगा। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशों पर लोनिवि डीडीएमए की टीम ने 20 फरवरी से पैदल मार्ग पर बर्फ हटाने का काम शुरू किया। बर्फ हटाने वाली टीम को करीब एक महीना होने को है ऐसे में टीम विषम चुनौतियों का सामना करते हुए केदारनाथ धाम पहुंच गई है। डीडीएमए के ईई प्रवीन कर्णवाल ने बताया कि बर्फ हटाने में 50 मजदूरों का दल बर्फ साफ करते हुए केदारनाथ धाम तक पहुंच गया है। दूसरे चरण में 15 फीट रास्ता पूरी तरह आवाजाही के लिए तैयार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि केदारनाथ धाम में घोड़े खच्चरों से सामान भी ले जाना शुरू कर दिया गया है।


शेयर करें