
रोहतक (हरियाणा)। जिले के डोभ गांव से बड़ी खबर आ रही है, जहां एक फौजी ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। मृतका की पहचान 30 वर्षीय पूजा के रूप में हुई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व एसएफएल की टीम मामले की जांच में जुट गई है।
डोभ गांव का रहने वाला कश्मीर सेना में नौकरी करता है और वह कल ही छुट्टी पर घर आया था। इस दौरान उसकी अपनी पत्नी पूजा से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके चलते कश्मीर ने अपनी पत्नी पूजा के सिर में किसी भारी रोड से चोट मार दी। जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं परिजन इस मामले में झूठी सूचना देने का आरोप लगा रहे हैं कि उन्हें पूजा के जहर खाने की सूचना दी गई थी।
कहीं ना कहीं इसे दहेज हत्या के मामले से भी परिजनों द्वारा जोड़ा जा रहा है। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच करने में जुटी हुई है और घटनास्थल पर तथ्य जुटाने के लिए एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया है और आरोपी पति की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं।