काशीपुर की तीनों सहकारी समितियों में निर्वाचन अधिकारी नियुक्त

रुद्रपुर(आरएनएस)। काशीपुर की तीनों सहकारी समितियों में चुनाव प्रक्रिया शुरु हो गई है। तीनों समितियों में 11-11 वार्ड हैं। इनमें से तीन-तीन वार्ड महिलाओं के लिए और एक-एक वार्ड एससी संवर्ग के लिए आरक्षित हैं। काशीपुर में कुंडेश्वरी किसान सेवा सहकारी समिति, उत्तरी व दक्षिणी किसान सहकारी समितियां हैं। इन तीनों समितियों में अनांतिम मतदाता सूचियों का कार्य पूर्ण कर दिया गया है। बकाएदारों के अलावा वर्ष 2021 से पहले के सौ रुपये वाले सदस्यों के नाम सूची से पृथक कर दिए गए हैं। सौ रुपये वाले केवल उन्हीं सदस्यों को मत देने का अधिकार होगा जो पिछले तीन वर्षों में समितियों के साथ कारोबार करते रहे हैं। चुनाव संपन्न कराने के लिए गन्ना पर्यवेक्षक उस्मान अली को उत्तरी किसान सेवा सहकारी समिति, कृष्ण कुमार को दक्षिणी किसान सेवा सहकारी समिति व बहादुर सिंह को कुंडेश्वरी किसान सेवा सहकारी समिति का निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। निर्वाचन अधिकारी उस्मान ने बताया कि शुक्रवार,14 फरवरी से नामांकन पत्रों की बिक्री हो जाएगी।