अल्मोड़ा: कसार देवी क्षेत्र में वनाग्नि की चपेट में आने से रेस्टोरेंट जलकर राख

अल्मोड़ा। कसार देवी क्षेत्र के जंगल में लगी आग इम्पीरियल हाइट्स रिसोर्ट के रेस्टोरेंट तक जा पहुंची। देखते ही देखते आग ने रिसॉर्ट के रेस्टोरेंट को अपनी चपेट में ले लिया। कुछ ही देर में पूरा रेस्टोरेंट आग की लपटों से घिर गया। रेस्टोरेंट का अधिकांश हिस्सा जलकर राख हो गया है। रिसॉर्ट के कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई। घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। आग से रिसॉर्ट को भारी नुकसान हुआ है। रिसॉर्ट के रेस्टोरेंट में आग लगते ही आनन-फानन में रिसॉर्ट कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बमुश्किल रेस्टोरेंट में लगी आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक रेस्टोरेंट का आधा हिस्सा छत समेत जलकर राख हो गया था। गनीमत रही कि इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई। समय रहते पर्यटक और कर्मचारी वहां से बाहर निकल गए थे। रिसोर्ट प्रबंधन द्वारा तत्काल रिसोर्ट खाली कराकर पर्यटकों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। इस घटना में रेस्टोरेंट जलकर राख हो गया। रिसोर्ट के कर्मचारी व वहाँ ठहरे पर्यटक पूरी तरह सुरक्षित हैं।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version