नाबालिग को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

चौखुटिया/अल्मोड़ा : उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में भी महिलाऐं सुरक्षित नहीं हैं। यहां का माहौल भी अब शहरी क्षेत्रों की तरह हो गया है, दिन प्रतिदिन मामले सामने आ रहे है। एक मामला द्वाराहाट विधानसभा के चौखुटिया थाना क्षेत्र के एक गांव में जहां एक किशोरी से दुष्कर्म करने और उसकी अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपी ने वीडियो क्लिप के माध्यम से किशोरी को ब्लैकमेल भी किया। पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि मामला चौखुटिया के एक दूरस्थ क्षेत्र का है। पीड़िता के परिजनों ने बताया कि गौरव अटवाल नाम के एक युवक ने उनकी नाबालिग पुत्री का चोरी छिपे वीडियो बना लिया था, उसके बाद गौरव किशोरी को आए दिन ब्लैकमेल करने लगा था। आरोप है कि गौरव ने किशोरी के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए, मुंह खोलने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। इससे परेशान किशोरी ने बीते दिनों आपबीती परिजनों को सुनाई। इस पर परिजनों ने थाना चौखुटिया पुलिस को तहरीर सौंपी। एसओ दिनेश नाथ महंत ने बताया कि किशोरी से दुराचार के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस भी दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।

(रिपोर्ट: मनीष नेगी, द्वाराहाट)


Exit mobile version