कर्ज उतारने को फूड डिलीवरी के साथ करने लगा स्मैक तस्करी
नई दिल्ली। उत्तर पश्चिम जिला नारकोटिक्स टीम ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी ब्वॉय को 216 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मुस्तफा के तौर पर हुई है। वह आदर्श नगर इलाके से स्मैक खरीदकर आपूर्ति करता था।
नारकोटिक्स टीम के प्रभारी इंस्पेक्टर आनंद सिंह को सूचना मिली कि ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाला एक शख्स लोगों को घरों में स्मैक-गांजा मुहैया करा रहा है। पुलिस ने मुस्तफा नाम के इस शख्स से फर्जी ग्राहक बनकर संपर्क साधा। इसके लिए कांस्टेबल ने नया सिम कार्ड लेकर मोबाइल नंबर को 12 से 13 लोगों से ट्रू कॉलर एप पर आम नागरिक के तौर पर दर्ज कराया। फिर इसी नंबर से मुस्तफा से संपर्क किया और शुक्रवार देर रात जहांगीरपुरी से स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से बरामद स्मैक की कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है।
माता-पिता की मौत के बाद आर्थिक संकट में फंसा
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुस्तफा के माता-पिता की कोविड के दौरान मौत हो गई थी। इसके बाद उस पर काफी कर्ज चढ़ गया। वह साथियों के कहने पर ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी में नौकरी करने लगा। आरोपी ने बताया कि एक बार फ्लैट में भोजन पहुंचाने के दौरान युवकों ने नशे के सामान के बारे में पूछा था। इसके बाद वह ड्रग्स की तस्करी में लिप्त हो गया। वह आरोपी ने बताया कि सिर्फ लड़कों या पार्टी के माहौल को देखकर खुद ही स्मैक-गांजा के बारे में पूछ लेता था। इसके अलावा खास ग्राहकों से भी संपर्क में रहता था।