करवाचौथ को लेकर महिलाएं दिखीं उत्साहित

टिहरी। करवाचौथ के व्रत को लेकर टिहरी में महिलाओं में खासा जोश देखा गया। महिलायें बाजारों में व्रत की सामग्री सहित कपड़े और साजोश्रृंगार का सामान खरीदतीं नजर आई। बौराड़ी व नई टिहरी की श्रृंगार की दुकानों में करवाचौथ के व्रत की सामग्री को लेकर महिलायें में उत्साह देखा गया। कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत रखा जाता है। इस दिन महिलाएं पति की लंबी आयु और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। इस साल करवा चौथ काफी खास होने वाला है। इस दिन मां पार्वती और भगवान शिव की पूजा की जाती है। इसके साथ ही दिनभर व्रत रखने के बाद शाम को चंद्रमा के दर्शन और अर्घ्य देने के बाद व्रत को महिलायें खोलती हैं। कई महिलाएं लगातार 16 साल व्रत रखने के बाद उद्यापन कर देती हैं, लेकिन कई लोग जीवन भर रहती हैं।


error: Share this page as it is...!!!!