कारोबारी के कर्मचारी से दो लाख रुपये लेकर टप्पेबाज फरार
हरिद्वार। रानीपुर मोड़ के पास बैंक में पैसे जमा कराने पहुंचे कारोबारी के कर्मचारी को टप्पेबाज ने खुद को बैंक कर्मचारी बताते हुए शिकार बना लिया। टप्पेबाज दो लाख रुपये लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाई। कारोबारी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक कारोबारी अंकित केशवानी निवासी गोविंदपुरी रानीपुर मोड़ ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि सौरभ निवासी निर्मला छावनी उनके यहां कर्मचारी है। शुक्रवार दोपहर सौरभ रानीपुर मोड़ स्थित बैंक की शाखा में चार लाख रुपये जमा कराने गया था। जहां एक व्यक्ति ने उसे खुद को बैंक कर्मचारी बताते हुए कम और ज्यादा पैसे जमा करने की अलग-अलग लाइन होने का झांसा देकर रकम के बारे में जानकारी जुटा ली। सौरभ के पास चार लाख रुपये होने की बात पता चलते ही उसने कहा कि दो-दो लाख जमा करने होंगे, ऐसा काउंटर से मैडम ने कहा है। आरोप है कि इसमें उसकी मदद करने की बात कही और दो लाख रुपये लेकर कहा कि वह ये जमा कर देगा। सौरभ को दूसरा फार्म भरने के लिए भेज दिया। मौका देखते ही रकम लेकर बैंक से भाग निकला। ज्वालापुर कोतवाली के एसएसआई संतोष सेमवाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं।