02/12/2023
शरीर पर अत्यधिक भार पड़ने से हुई थी किसान की मौत

रुड़की(आरएनएस)। खेत में किसान की मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर अत्यधिक वजन पड़ने से हुई बताई गई है। किसान के परिजनों ने हत्या की आशंका जताकर पुलिस को तहरीर दी थी। कोतवाली क्षेत्र लिब्बरहेड़ी निवासी किसान पोपेंद्र सिंह का शव 29 नवंबर को उसके खेत में ट्रैक्टर के नीचे दबा मिला था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। जांच के लिए मौके पर फॉरेंसिक जांच टीम को भी बुलाया गया था। इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर अत्यधिक वजन पड़ने से पसलियां तथा फेफड़े क्षतिग्रस्त होने की बात कही गई है। इसी से मौत की वजह बताई गई है। पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताकर अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।