कर्णप्रयाग में स्कूल प्रबंध समिति के पदाधिकारियों का प्रशिक्षण शुरू

चमोली(आरएनएस)। गुरुवार को संकुल संसाधन केंद्र सिमली में प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं राजकीय इंटर कालेजों के विद्यालय प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों का तीन दिवसीय सामूहिक सहभागिता प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। इस दौरान पदाधिकारियों को बच्चों के प्रति सामाजिक सुरक्षा सहित कई जानकारियां दी गई। संकुल संसाधन केंद्र सिमली में आयोजित इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ जीआईसी के प्रधानाचार्य जीसी डिमरी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में पुलिस उपनिरीक्षक सुधा बिष्ट ने बच्चों एवं अन्य सामाजिक सुरक्षा के बारे में बताया। जबकि बाल विकास अधिकारी प्रियंका नौटियाल ने सरनकार द्वारा बच्चों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग की डा. हिमानी ने बच्चों में होने वाले परिवर्तन एवं कुपोषण सहित अन्य के बारे में बताया। वहीं प्रशिक्षण संदर्भदाता भगवती प्रसाद बेंजवाल और रणजीत सिंह चौधरी ने पाठ्यक्रम की जानकारी दी। इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक सहित विभिन्न प्रबंध समीतियों के पदाधिकारी मौजूद थे।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!