कर्णप्रयाग में सर्वेक्षण कार्य शुरु

Property Dealer Haldwani 2
FlyerMaker_12102021_141100

चमोली। नगर पालिका क्षेत्र कर्णप्रयाग में कुछ मकानों आ रही दरारों लेकर उच्च स्तरीय तकनीकी विशेषज्ञों का सर्ण दल सोमवार को कर्णप्रयाग पहुंचा। दल ने प्रभावित क्षेत्रों में सर्वेक्षण कार्य शुरू कर दिया है। सर्वेक्षण टीम भूधंसाव कारणों का गहन अध्ययन करने के उपरांत शीघ्र ही अपनी रिपोर्ट शासन को प्रेषित करेगी। जिससे भूधंसाव समस्या का जल्द से जल्द निदान किया जा सके। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एन के जोशी ने बताया सर्वेक्षण दल में उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तकनीकी विशेषज्ञ डा.सांतनु सरकार, आईआईटी रूडकी से डॉ.शारदा प्रधान, सीबीआरआई से डॉ.कौशिक पंडित, जीएसआई से संदीप, पवन तथा आईआईआरएस से प्रसुन्न कुमार गुप्ता आदि शामिल है। सर्वेक्षण के दौरान कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित एसडीएम हिमांशु कफल्टिया, तहसीलदार देव सिंह, आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी आदि मौजूद थे।

शेयर करें
Please Share this page as it is