कर्णप्रयाग में नदी से शव बरामद

चमोली(आरएनएस)।  बुधवार को कर्णप्रयाग में अलकनंदा और पिंडर नदी के संगम के पास पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया। थाने से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि संगम पर अलकनंदा नदी के पास एक शव दिखाई दे रहा है। सूचना पर एसडीआरएफ और पुलिस के जवान रेस्क्यू उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने अलकनंदा नदी में पत्थरों के बीच फंसे शव को नदी से निकाला। एसडीआरएफ टीम निरीक्षक कर्ण सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान 38 वर्षीय शमशेर सिंह पुत्र इंद्र सिंह, निवासी खाल सरमोला थाना पोखरी के रूप में की गई। वहीं, थाना पुलिस के अनुसार मृतक के 17 जनवरी को लंगासू से नदी में कूद मारने की सूचना मिली थी। उसके बाद उसकी खोजबीन लगातार जारी थी। बुधवार को संगम के पास पत्थरों के बीच मृतक का शव दिखाई दिया और फिर शव को निकालकर पंचनामा आदि किया गया।


error: Share this page as it is...!!!!