कर्णप्रयाग में कब्रिस्तान को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग उठाई

चमोली(आरएनएस)।  विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने कर्णप्रयाग के पेट्रोल पम्प रोड के निकट कब्रिस्तान को अन्यत्र शिफ्ट करने की उठाई। साथ ही बढ़ते नशे के प्रभाव को रोकने व साफ सफाई सहित अवैध बूचड़ खानों को बंद करने की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी कर्णप्रयाग सन्तोष कुमार पाण्डेय व थाना प्रभारी से मुलाकात की। विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं कहा कि यदि 15 दिनों के भीतर इन मांगों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई तो संगठन द्वारा हिन्दू जागरण रैली निकालकर प्रदर्शन किया जाएगा। विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष प्रताप लूथरा ने कहा कि पेट्रोल पम्प मार्ग पर स्थित कब्रिस्तान अब बढ़ती आबादी के कारण शहर के बीच आ गया है। लिहाजा इसको यहां से अन्यत्र शिफ्ट किया जाना आवश्यक है। इससे यहां गुरजने लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका सिर्फ मुख्य रास्तों और सड़कों पर साफ सफाई को लेकर ध्यान दे रही है, लेकिन गली मोहल्लों में साफ सफाई नही की जा रही है। इस मामले में उपजिलाधिकारी सन्तोष कुमार पाण्डेय ने कहा कि इन सभी मामलों की जांच की जाएगी तभी आगे की कार्यवाही की जायेगी। नशे के बढ़ते प्रभाव को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के लोगों ने थाना प्रभारी से मुलाकात की। भास्करानंद सेमवाल और सलित डिमरी ने कहा कि चरस और अन्य नशीले प्रदार्थों का सेवन कर नई पीढ़ी बर्बाद हो रही है। पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार सैनी ने कहा कि अवैध नशे के खिलाफ पुलिस लगातार कार्य कर रही है। इस अवसर पर सुभाष बहुगुणा, चिंतामणी सेमवाल, जितेंद्र कोहली, अनुसूया प्रसाद गौड़, बिजेन्द्र शाह, पुरुषोत्तम कोठियाल, सूरज कुमार आदि मौजूद थे।