कार खाई में गिरी, चालक की मौत, 4 घायल

द्वाराहाट/अल्मोड़ा: द्वाराहाट से नौबाड़ा की तरफ जा रही स्विफ्ट कार नागार्जुन के पास 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार चालक की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। दो लोगों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है, जबकि दो घायलों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। आपको बता दें कि कार स्वामी चौड़ा निवासी 26 वर्षीय गिरीश सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह रविवार देर शाम द्वाराहाट से चार अन्य लोगों सहित अपनी कार से नौबाड़ा जा रहे थे। नागार्जुन के पास कार 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना मिलने पर राजस्व पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। चालक गिरीश की मौके पर ही मौत हो गई। नायब तहसीलदार गोविंद नाथ गोस्वामी ने बताया कि पटवारी कमल आर्य, कमल गुणवंत, आशुतोष लोहनी आदि ने लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला। घायलों में चौड़ा निवासी चंदन बिष्ट पुत्र बहादुर सिंह, सिलंग निवासी प्रकाश सिंह पुत्र रणजीत भाकुनी, धमेड़ा निवासी दीपक रावत पुत्र नंदन सिंह और चौड़ा निवासी गोपाल बिष्ट पुत्र हर सिंह बिष्ट को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वाराहाट भेजा गया। दो घायलों का उपचार चल रहा है, जबकि दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।
(रिपोर्ट: मनीष नेगी द्वाराहाट)