कपकोट की सड़कों के डामरीकरण को 5 करोड़ से अधिक की धनराशि स्वीकृत

बागेश्वर। प्रदेश सरकार ने कपकोट विधानसभा की विभिन्न सडक़ों के लिए पांच करोड़ से अधिक की धनराशि स्वीकृत की है। विधायक बलवंत सिंह भौर्याल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मार्ग निर्माण शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। विधायक ने बताया कि सरकार कपकोट- पिंडारी ग्लेशियर मोटर मार्ग के लिए एक करोड़ दो लाख 72 हजार, कपकोट-तेजममार्ग से पांकर दोफाड़ के लिए एक करोड़ बीस लाख, कमेडी देवी-स्यांकोट के लिए एक करोड़ बीस लाख 72 हजार, धरमघर-सनगाड़-बास्ती मोटर मार्ग के लिए 51 लाख 56 हजार, ढालन-खुनौली के लिए 38 लाख 52 हजार, तेजम मोटर मार्ग से भयूं गडेरा 25 लाख आठ हजार की धनराशि स्वीकृत की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विकास के लिए कृत संकल्प है। कहा कि शेष गांवों को सडक़ों से जोडऩे के लिए ठोस प्रयास किए जा रहे हैं शीघ्र ही नए सडक़ों की मरम्मत व निर्माण के लिए धन स्वीकृत किया जाएगा। इधर, मोटर मार्गों के लिए धन स्वीकृत कराने पर प्रमुख गोविंद दानू, पूर्व प्रमुख मनोहर राम आदि ने विधायक का आभार व्यक्त किया है।

error: Share this page as it is...!!!!